मारपीट में एक व्यक्ति घायल, मामला पहुंचा बेरमो थाना

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू रोड फुसरो निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने पटेल नगर निवासी अंशु, पांडु एवं राम रतन स्कूल समीप निवासी हिमांशु के उपर बुधवार को मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने उसके पुत्र शुभम पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मारपीट में वीरेंद्र कुमार वर्मा का नाक और आंख में गंभीर चोटे लगी है. वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह अपना दुकान काशी विश्वनाथ मार्केट गये थे. इस बीच अंशु पांडु एवं हिमांशु ने मिलकर दुकान खाली करने और जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. इसी लिखित शिकायत बेरमो थाना में किया गया है.

वहीं दूसरा पक्ष के सुभम (पांडु) ने भी थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उसने लिखा है कि मैं सोना कारोबारी से सोना लेकर अगल बगल के कारीगारों से मिलकर जेवर बनाने का काम करते है. कहा कि सुबह अपने बडे भाई अंशु सोनी ने 35 ग्राम सोना( किमत तीन लाख) लेकर दुकान के तरफ जा रहा था. मार्केट पहुंचा तो विरेंद्र कुमार वर्मा एवं उसके पुत्र सुभम गाली गलोज करने लगे. पुछने पर मारपीट करने लगा. इस दौरान 35 ग्राम सोना भी छीन लिया.

Other Latest News

Leave a Comment