- मां मथुरासिनी की पूजा में उमड़े श्रद्धालु
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
माहुरी समाज के द्वारा जरीडीह बाजार स्थित अग्रसेन भवन धर्मशाला श्री श्री दामोदर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में मां सिद्धिदात्री मां मथुरासिनी पूजनोत्सव धूमधाम मनाया गया। इसमें माहुरी वैश्य समाज के लोग सपरिवार शामिल हुए और मां सिद्धिदात्री, मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना कर परिवार और समाज के कल्याण वह सुख समृद्धि की कामना की। विधिवत पूजा अर्चना और हवन कर प्रसाद वितरण किया गया। पंडित आशुतोष शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराया। साथ ही यजमान के रूप में आशुतोष केंदवे सह पत्नी रहे। पूजा अर्चना के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया। सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां जरीडीह बाजार के अलावा संडे बाजार, कुरपनियां, गांधीनगर, खासमहाल, जरंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल आदि क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल हुए। मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, बबलू भगत सहित समाज के दयानंद प्रसाद लोहानी, कृष्ण प्रसाद लोहानी, नीरल कुमार, मनोज लोहानी, विकास भदानी, रवि कुमार, रोहित लोहनी, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, विवेकानंद सेठ, विक्रांत कुमार, मिंटू राम, कैलाश राम, नंदकिशोर लोहानी, दिलीप राम, राजेश राम, नितेश कुमार, राजेंद्र राम, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, दीपक भदानी, रिंकू भदानी, विनोद कुमार लोहानी, दिवाकर, सदानंद जी, राजेश कुमार, बबलू कुमार, पप्पू लोहानी, प्रीति देवी, गायत्री देवी, गीता देवी, प्रियंका कुमारी, रुचि कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।