News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सरेनी विधानसभा में राम मनोहर लोहिया का मनाया गया 115 वां जन्मदिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लालगंज : समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र सरेनी के तत्वाधान में प्रखर समाजवादी नेता श्री कृष्ण यादव चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पुरे अंबरवीर मजरे दतौली ब्लाक लालगंज में प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया का 115 हवा जन्मदिन एवं भारत माता के सच्चे सपूत भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अंग्रेजों द्वारा 23 मार्च 1931 को लाहौर में फांसी देने के दिवस को शहीद दिवस के रूप में संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी 6 पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने कहाकी डॉक्टर लोहिया ने कहा था की “सोशलिस्टों ने बांधी गांठ, पिछड़ी जाति का हिस्सा 100 में 60 ” इसी नारे को और अधिक व्यापक करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने नया नारा दिया है “पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं एक हो जाओ “आपकी संख्या समाज में 100 में 85 है, लेकिन आपको आपका हक और अधिकार नहीं मिल रहा है तथा भारत के संविधान पर हमला हो रहा है हम सबको मिलकर के भारत के संविधान की रक्षा करना। वरिष्ठ नेता एवं जिला सचिव समाजवादी पार्टी जेपी यादव ने कहा कि गांव के गरीब दलित शोषित पीड़ित कि जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं होगी तब तक समाजवाद नहीं आएगा। सभा को अन्य लोगों के अलावा जिला सचिव रमेश मौर्या, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र यादव, बलराम यादव, मास्टर रामावतार यादव, पंकज जयसवाल, रामकेश कुशवाहा ने संबोधित किया, धन्यवाद प्रकाश शिवेंद्र यादव ने किया।

Related posts

ऊंचाहार : तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप, महिला ने किया हंगामा

Manisha Kumari

जिलाधिकारी ने तंबाकू मुक्ति युवा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Desk

के बी कॉलेज बेरमो की महिला स्वयं सेवक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 ( सेन्ट्रल जोन) के लिए रवाना

Manisha Kumari

Leave a Comment