कथारा की पहली महिला अमला अधिकारी माधुरी मड़के के साथ आरसीएमयू की शिष्टाचार मुलाकात

श्रमिकों के कल्याणकारी कार्य की प्राथमिकता होगी : माधुरी
लंबित पड़े मामले का निष्पादन जल्द हो : अजय

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल कथारा क्षेत्र के इतिहास में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के रूप में महिला अधिकारी पदस्थापित हुई है। क्षेत्रीय अमला अधिकारी के रूप में नवपदस्थापित महिला अधिकारी माधुरी मड़के का राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के द्वारा स्वागत किया गया। आर सी एम यू के प्रतिनिधित्व मंडल दल ने अमला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल दल में शामिल यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने जलवंत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण कराया साथ ही कहा सही और न्याय संगत कार्य समय सीमा के अंदर निष्पादित हो अनावश्यक रूप से श्रमिकों को हताश और परेशान होने की स्थिति नहीं बने। मजदूर अपने सेवा काल में कठिन परिश्रम कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं। वहीं वह अवकाश प्राप्त करते हैं अथवा जो कर्मचारी का निधन हो जाता है। उसके आश्रित को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सारी चीजों पर प्रबंधन गंभीर होकर उनके समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें। लंबित मामले अवकाश प्राप्त और सेवा निवृत्त कर्मचारियों का 2% पेंशन मद में काटा गया पैसा का भुगतान किए जाने लंबित पड़े श्रमिकों का पे प्रोडक्शन को अति शीघ्र लागू करने, लंबे समय से कुंडली मारे बैठे संवेदनशील पदों पर कार्यरत श्रमिकों का स्थानांतरण किए जाने, समय सीमा के तहत एसएलपी लागू किए जाने समय पर श्रमिकों का पदोन्नति देने कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने आदि मुद्दों पर अमला अधिकारी का ध्यान आकर्षण कराया। प्रतिनिधि मंडल को अमला अधिकारी ने भरोसा दिलाया कल्याणकारी कार्य या लंबित मामलों का निष्पादन किया जाने का जल्द करवाई किया जाएगा। श्रमिकों का वेलफेयर प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, आशीष चक्रवर्ती, एन एन मिश्रा, संजय पांडेय, महिला नेत्री सविता सिंन्हा, शिवजी पाठक, शहादत हुसैन, रणजीत सिंह, मो जमालुद्दीन, देवासीश आश, संतोष सिंन्हा, कमल कांत सिंह, सुरेश ठाकुर, रमाकांत सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, मो सिराजुल, इस्लामअंसारी, अर्जुन चौहान, सुजीत मिश्रा, द्वारिका, श्याम सुंदर, संतोष राम गोड सहित दर्जनो लोग शामिल थे।

Other Latest News

Leave a Comment