मॉडल GIC उड़वा अमेठी में हुआ ‘योग शिविर’ का आयोजन

आयुष विभाग अमेठी के मार्गदर्शन में समर कैम्प 2025 के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज उड़वा बहादुरपुर अमेठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अमेठी जनपद के बेहद लोकप्रिय एवं कर्मठ योगा मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगा मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र जी ने हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति में निहित ‘योग’ के माहात्म्य पर प्रकाश डालते हुए ‘अष्टांग योग’ के बारे में विस्तार से बताया तथा इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग'(Yoga for One Earth One Health) पर चर्चा की तत्पश्चात स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन हेतु उपयोगी विभिन्न योगासनों का अभ्यास व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निर्धारित कॉमन योगा प्रोटोकॉल का बहुत ही सरलता एवं सहजता के साथ कराया। इसके साथ ही सभी को 21 जून 2025 योग दिवस पर बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु निवेदन किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार ने कहा कि ‘योग व ध्यान’ जाति-धर्म- संप्रदाय से परे समस्त मानव जाति के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की आधारशिला है। अतः हम सभी को इसे अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्कृत विषय के प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार गौतम, गिरीश कुमार, प्रधानाध्यापक UPS उड़वा, PTA अध्यक्ष व समाजसेवी, एडवोकेट संतप्रसाद मौर्य, योग सहायक शैलेन्द्र कुमार ओझा एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment