संभल में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद उल अजहा की नमाज

रिपोर्ट : रजत मल्होत्रा

सुबह से ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहे भ्रमण शील सुरक्षा व्यवस्था के रहे थे पुख़्ता इंतजाम.निश्चित स्थानो पर ही की जाएगी कुर्बानी। शहर में की गई है भारी सुरक्षा बल की तैनाती.तीन बजे तक की जाएगी कुर्बानी।

संभल जनपद में भारी सुरक्षा घेरे में ईद उल अजहा की नमाज शांति पूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुई। सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण शील रहे। सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरो से निगरानी की गई थी। हालांकि पूर्व में ही जिला प्रशासन द्वारा सभी अमन कमेटियों के साथ बैठके आयोजित की थी। ताकि शांति के साथ त्योहार संपन्न हो। सभी के सहयोग से जनपद में सभी स्थानों पर ईद उल अजहा की नमाज शांति पूर्वक और आपसी भाईचारे के संपन्न हुई। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में सभी चिन्हित स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस, पी ए सी आर आर एफ के जवानों की तैनाती की की गई थी। शहर में चिन्हित किए गए स्थानों पर 3:00 बजे तक ही कुर्बानी की जाएगी। कुर्बानी के अवशिष्ट नष्ट करने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है।

Other Latest News

Leave a Comment