सीसीएल, सीआईएसएफ तथा बेरमो थाना की संयुक्त छापेमारी में लगभग 9 टन कोयला जप्त

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल ढ़ोरी के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा के आदेशानुसार अमलो रेलवे साइडिंग इंजन साइड मे बेरमो थाना की पुलिस, सीसीएल के सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी की गई। इसका नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने की। इस छापेमारी मे लगभग 9.190 टन कच्चा एवं पोड़ा कोयला जब्त किया गया। जिसे ट्रैक्टर के माध्यम से रेलवे रेलवे साइडिंग में कांटा करवा कर क्रेशर में डंप कराया गया। इस दौरान कोयला चोरों में दहशत रही। सुरक्षा अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कोयला चोर कोयला चोरी की धंधे को छोड़कर कोई भी दूसरे धंधे में लगे। कहा कि यह छापेमारी कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा विभाग ने कमर कस रखी है। कोयला चोरी से देश के राजस्व की छति है। आज देश को ऊर्जा के लिए कोयले की अत्यंत आवश्यकता है। हमारा प्रयास है कि ढोरी क्षेत्र से कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से विराम लगे। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जाएगी।

छापेमारी मे सीआईएसएफ एसआई एचके सिंह, ए एस आई यूके राय, सीआईएसएफ क्यूआरटी से हवलदार से बीके दास, कांस्टेबल अनूप कुमार, शाहजहाँ अली, सीसीएल के अमलो रेलवे साइडिंग इंचार्ज जयशंकर एरिया सुरक्षा इंचार्ज शिलचंद, हवलदार कृपाल सिंह, अनाम वारिश, मानिक दिगार, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर दास, बलबहादुर श्री, होम गार्ड जितेंद्र रजक, मोहम्मद जिलानी, जतिन कुमार महतो, सिवानी चक्रवर्ती, शीला कुमारी सहित बेरमो थाना के जवान उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment