News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धनबाद और जामताड़ा जिले को जोड़ने वाला बराकर नदी पर बने बेजड़ा पुल से भारी वाहन का आना जाना होगा बंद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद और जामताड़ा जिले को जोड़ने वाले बेजड़ा पुल जो क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है। इस पुल का एक पाया 2021 में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद इसका मरम्मत किया गया तथा इस पुल से भारी वाहन के आवाजाही पर रोक लगा दी गई और पुल के दोनों तरफ ईट की दीवार इस प्रकार बना दिया गया की भारी वाहन को छोड़कर अन्य छोटे वाहन पार हो सके। यह पुल 2007 में दोनों जिलों को जोड़ने के लिए बनाया गया था, किंतु विभाग की लापरवाही और बालू माफियाओं के कारण पुल धसने के कगार पर है और कभी भी अनहोनी भी हो सकती है। बालू माफियाओं के द्वारा लगातार पाया के सामने के बालू को निकालते रहने के कारण नीचे खोखला हो गया।

अब बरसात आ गई पानी का बहाव बढ़ेगा और यदि इस पर भारी वाहन चलेगा तो किसी भी वक्त पुल ढह सकती है। जिसको लेकर आज उपयुक्त के निर्देशानुसार बराकर नदी पर बने बेजड़ा पुल पर पहुंचे अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, पथ परिवहन विभाग के कर्मी जेई सुमित, अंचल अमीन राजकुमार, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार पूरे पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और क्या छती हुई है इसका मुआयना किया और टिम ने वर्तमान में यह निर्णय लिया की अभी किसी भी स्थिति में भारी वाहन को पुल के ऊपर पार नहीं होने देना है। इसके लिए विभाग के द्वारा पुल के दोनों तरफ दीवारें दी जाएगी।

Related posts

भीषण सड़क हादसे के बाद जागा ARTO विभाग, चलाया चेकिंग अभियान

Manisha Kumari

कुसतौर बीएनआर रेलवे साईडिंग में बड़े पैमाने पर हो रही है कोयले की हेराफेरी

Manisha Kumari

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 2024, 2025 मे भाग लेने हेतु के बी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास कालेज चास रवाना

News Desk

Leave a Comment