पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का किया घेराव
बछरावां रायबरेली : सोमवार सुबह 11:00 बजे, बांदा बहराइच हाईवे पर पश्चिम गांव चौराहे के पास हाईवे किनारे स्थित एक गायत्री स्तंभ को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया । स्तंभ गिराए जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई । देखते ही देखते कुछ ही समय मे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच गए । जहां उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेराव कर दिया । अधिकारियों के घेराव की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । तकरीबन दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए हैं ।
सोमवार सुबह लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता यशवंत यादव व सहायक अभियंता वृषभान रमपुरिया ने जेसीबी की मदद से पश्चिम गांव चौराहे के पास रामलखन सिंह के घर के सामने स्थित गायत्री मंदिर व गायत्री पिलर को ढहा दिया । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । अधिकारियों के निकलने से पहले ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए । और कार्यवाही का विरोध करते हुए अवर अभियंता और सहायक अभियंता का घेराव कर दिया। कुछ ही देर में हाईवे पर भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक रुक गया । हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगने लगीं । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की घेराव व रोड जाम की खबर मिलने पर बछरावां, हरचंदपुर , महाराजगंज गुरबक्शगंज समेत चार थानों की पुलिस, एवं सदर नायब तहसीलदार सहित उक्त स्थल पर पहुंच गए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी माफी मांगते रहे । पुलिस ग्रामीणों को समझाती बुझाती रही । अधिकारियों ने मंदिर के टूटे हुए हिस्से पर सिर रखकर माफी मांगी, इसके बावजूद भी ग्रामीण अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही के लिए अड़े रहे । क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत कराया ।
इस दरमियान करीब दो घंटे तक हाईवे जाम रहा है। अधिकारियों के कड़े प्रयास के बाद, दूसरी जगह नया मंदिर बनवाने का वायदा किया है । अवर अभियंता यशवंत यादव ने बताया कि एसएल चौधरी नाम के व्यक्ति द्वारा आईजीआरएस पर हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर गायत्री पिलर बनाने की शिकायत की गई थी । जिसके सापेक्ष में कार्यवाही के दौरान पिलर गिराया गया । ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए दूसरी जगह पर नया मंदिर बनाने का वादा किया गया है । क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत करवा दिया गया है। हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है ।