News Nation Bharat
क्राइमउत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

घटना में संलिप्त तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलास जारी

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

चंदापुर थाना क्षेत्र के लामी चौराहे पर मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों में 5 जुलाई को विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान गंभीर चोट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर आठ नाम सहित लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। लापरवाही बरतने के आरोप में चंदापुर थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह अरविंद सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं घटना से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां थाना क्षेत्र के नेमी मुजरा जीना में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में हौसला प्रसाद पुत्र रतिपाल निवासी अनवरगंज थाना चांदपुर व रविंद्र कुमार पुत्र गुरु चरण निवासी पुरे गुरुदत्त सिंह का पुरवा मजरे ज्योना थाना चंदापुर के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें सुनीता पत्नी सौरभ उम्र करीब 35 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश पाल पुत्र रतिपाल हौसला प्रसाद पुत्र रतिपाल रणविजय सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह निवासी खैरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से घटना में मौजूद डंडा भी बरामद किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है।

Related posts

विद्युत पोल से बिजली का कार्य करने के दौरान संविदा कर्मी नीचे गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल

News Desk

ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

Manisha Kumari

जैनामोड़ में डीटीओ ने चलाया जाँच अभियान

Manisha Kumari

Leave a Comment