मुड़भेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल
ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली : डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस लूट की घटना को अंजाम देने के 48 घंटे के अंदर ही दबोच लिया और मुठभेड़ में दो को गिरफ्तार कर लिया और एक को भागते समय पुलिस की गोली का सामना करना पड़ा। मुठभेड़ के दौरान दीपक त्रिपाठी नामक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा, कन्हैय्या और राकेश यादव नाम के दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जानकारी अनुसार बता दे कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुरवारा पुलिस चौकी के समीप ये तीनों 7 जुलाई को डलमऊ के घुरवारा में एक महिला से पर्स छीनकर फरार हुए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश गौतमन का पुरवा की ओर बाइक पर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके आधार पर डलमऊ पुलिस ने देर रात गौतमन का पुरवा में वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीनों बदमाश दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दीपक त्रिपाठी घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से अवैध तमंचा, लूटा गया पर्स, और नकदी बरामद की।
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ऑपरेशन में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, और उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।