इन्दौर : परदेसीपुरा पुलिस की तत्परता से बालिका के चेहरे पर आई मुस्कान

1.ऑफिस जाते समय एक्टिवा से गिर गया था बैग
2.बैग में आईफोन, नगदी, जरूरी डॉक्यूमेंट मिलने पर इंदौर पुलिस की बालिका ने की प्रशंसा

रिपोर्ट : नासिफ खान

शहर में थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन 2 हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग परदेशीपुरा हिमानी मिश्रा द्वारा दिए गए हैं।

दिनांक 25.07. 2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे सूचनाकर्ता रेणुका रघुवंशी पिता करण सिंह रघुवंशी निवासी सरकारी क्वार्टर जिला जेल के पास, इंदौर ने थाना आकर सूचना की थी कि मैं रोजाना की तरह अपने घर से स्कीम नंबर 54 में टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी में अपनी नौकरी के लिए अपनी एक्टिवा से जा रही थी। ड्यूटी पर जाने के दौरान रास्ते में कहीं पर मेरा ब्राउन रंग का बैग गिर गया है। जिसमें मेरी आइडेंटिटी एवं अन्य डॉक्यूमेंट नगदी रुपए एवं मेरा आईफोन 15 भी है फरियादी का मोबाइल चालू हालत में था। जिसमें रिंग जा रही थी किंतु कोई फोन नहीं उठा रहा था। थाना प्रभारी थाना परदेसीपुरा आर .डी. कानवा द्वारा तुरंत उक्त गुम बैग की तलाश में प्रधान आरक्षक 567 जीशान, आरक्षक 2019 जितेंद्र को रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा सूचना करता को हमराह लेकर उनके आने के रास्ते को ट्रैक किया गया। जिस दौरान स्कीम नंबर 54 में पहुंचे जहां आसपास तलाश करते एक घर के चौकीदार को उक्त बैग मिला था, जो कि चौकीदार द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैक को बाहर टांग के रखा एवं बेग के मालिक का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा बैग को चौकीदार से लेकर बालिका के सुपुर्द किया गया बालिका का संपूर्ण सामान नगदी, आईफोन, जरूरी डॉक्यूमेंट उसमें सही सलामत हालत में मिले चौकीदार ज्ञान सिंह ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया।

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा, प्रधान आरक्षक 567 जिशान अहमद, आरक्षक 2019 जितेंद्र, प्रधान आरक्षक शशिकांत यादव साइबर सेल जोन 2 रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Other Latest News

Leave a Comment