News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

रायबरेली : अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नियमों को ताख पर रखकर एक स्कूल को किया गया सील

सलोन ब्लाक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अमान्य विद्यालयों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां विद्यालय को अमान्य घोषित करते हुए सील कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही प्रचलित की गई है। सलोन तहसील के उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा द्वारा दो स्कूलों पर कार्यवाही करते हुए सुमन कान्वेंट स्कूल लहुरेपुर को सील कर दिया गया एवम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल कमालगंज को सुधरने के लिए सात दिवस का अल्टीमेटम दिया गया। विकास क्षेत्र में अवैध रूप से अमान्य विद्यालय, बीएल पब्लिक स्कूल पपनाह, गुड लक पब्लिक स्कूल शांति नगर, जीआरपीएस कमालगंज मान्यता जूनियर हाइस्कूल की संचालन हाइस्कूल तक, सीके विद्यालय करहिया बाज़ार की मान्यता प्राथमिक की एवम संचालन इंटरमीडिएट तक, सहारा पीडी स्कूल शिवाजी शिक्षा निकेतन इटारा आदि अमान्य विद्यालयों एवम कक्षाओं को बंद करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के आदेशों के अनुक्रम में नोटिस निर्गत कर दी गई है। फिर भी अगर यह विद्यालय संचालित होने की शिकायत प्राप्त हुई तो उप जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में विद्यालय का निरीक्षण कर बंद करने एवं सीज करने की कार्यवाही की जाएगी एवं वहां नामांकित बच्चों को निकट के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराया जाएगा।

Related posts

35 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ( 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 ) के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया

Manisha Kumari

पीड़ित के कब्जे की जमीन में लगे पेड़ों को काट लिए जाने पर एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

शहर के रेलवे स्टेशन के पास से लापता हुए बच्चे की खोजबीन के लिए पिता लगा रहा चक्कर

Manisha Kumari

Leave a Comment