News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

करेंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत का मिलेगा मुआवजा : एसडीएम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली : डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत करेंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत के मामले मेंजिला अधिकारी के निर्देश पर डलमऊ एसडीएम ने घटना का संज्ञान लेकर परिवारिकजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया है।

सोमवार को डलमऊ उप जिलाधिकारी अहमद फरीद खान ने सोमवार को पूर्वान्ह में विद्युत का तार गिरने से करेंट की चपेट आने से रामू उम्र 45 वर्ष पुत्र सत्य नारायण ग्राम-रामपुर, मजरा ऐहार, थाना लालगंज जिला रायबरेली की मृत्यु होने का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवारिकजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वाना दी। उन्होंने परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवारिकजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर घटना का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराये जाने हेतु भिजवा दिया गया है।

Related posts

जारंगडीह मनसा नगर स्थित भगवान नागेश्वर शिव लिंग व हनुमान मंदिर का मनाया गया प्रथम वार्षिक महोत्सव

News Desk

रांची : मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पन शाखा ने की गौ सेवा

News Desk

अब राशन कार्ड से मिलेगी ‘मंईयां’ को नई पहचान

Manisha Kumari

Leave a Comment