पुलिस अधीक्षक जिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में तबादले करते हैं और लापरवाहों पर कार्रवाई करते हैं। उसके बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है और पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी प्राप्त अनुसार बता दें कि, नसीराबाद थानाक्षेत्र में दबंगों पर अब पुलिस का भय नही रहा। जहां बीते सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में प्रधान पुत्र समेत उनके गुर्गों ने एक युवक को दिन दहाड़े लाठी डंडो और लोहे की रॉड से जमकर पीटा। मारपीट में लहूलुहान हुए पीड़ित को काफी चोटें आई है। घायल युवक का सीएचसी में इलाज चल रहा है। गौर करने वाली बात यह भी है कि दिन दहाड़े हुए इस बवाल में मौके पर मौजूद पुलिस जहां मूकदर्शक बनी रही। वहीं जब ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला तो आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ कर भाग निकले। वहीं पुलिस की मौजूदगी में हुए बवाल का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान और प्रधान पुत्र समेत छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पूरे लाल सिंह मजरे चतुरपुर निवासी गुलाब सिंह पुत्र जयराम सिंह ने सोमवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि जमीन कब्जाने और पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार दोपहर तकरीबन दो बजे गांव के प्रधान कमल उपाध्याय के पुत्र विशाल उपाध्याय अपने सात आठ साथियों के साथ आये और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडो और रॉड से मारने लगे। प्रत्यक्षदर्शियोंके अनुसार जब मारपीट के समय पुलिस मौके पर तमाशबीन बनी थी। जब ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला तो एक आरोपी मौके पर बाइक छोड़ कर भाग गयी। फिलहाल घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने विशाल, कमल उपाध्याय, रधुराज सिंह, सचिन, गुड्डू, अनिल और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना थाने के उपनिरीक्षक गौरव को सौंपी गई है।क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार ने बताया है कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।