रायबरेली : घर में घुसकर की अश्लील हरकतें, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज

खीरों : थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ अश्लील हरकत और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक ने महिला के घर में जबरन घुसकर न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि उसे पकड़कर जबरन बेड पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकली और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी गई।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment