रायबरेली : दबंगो ने महिला से की मारपीट, 6 के खिलाफ केस दर्ज

खीरों : थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ लाठी-डंडों से मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंगलवार को थाना क्षेत्र की फूलमती पत्नी विजय पाल निवासी पैनासी गहिरी द्वारा थाने में उपस्थित होकर दी गई तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही राजू पुत्र सतगुरु, अवधेश पुत्र सतगुरु, आलोक पुत्र राजकुमार, शुभम पुत्र परमात्मा, कुल्लू पुत्र शीतलू व पूनम पत्नी मनोज ने एक राय होकर उसके दरवाजे पर चढ़ाई कर दी। आरोप है कि सभी ने लात-घूंसों व लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Other Latest News

Leave a Comment