रायबरेली : आमने-सामने से टकराई दो बाइके, दो की मौत

बछरावां : थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां महाराजगंज रोड पर थुलेड़ी चौराहा के पास दो बाइको की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार राहुलचंद्र पुत्र रमेशचंद्र उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी 55/276 आजाद नगर कैम्पवेल रोड बालागंज जनपद लखनऊ व दूसरी बाइक पर सवार कुलदीप पुत्र रामस्वरूप उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कुसिहा हलोर थाना महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। थुलेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन शर्मा के मुताबिक एक मृतक पहनावे से अधिवक्ता लग रहा है। परिजनों को सूचना दी गई है। थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Other Latest News

Leave a Comment