रायबरेली : ग्रामीणों ने गेहूं चोरी करते हुए, चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

बछरावा : ग्रामीणों की सक्रियता के चलते गेहूं चोरी करने वाले चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, पकड़े गए तीन चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, तथा एक अन्य फरार हो गया। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई चौराहे के पास आटा चक्की व तिलहन पेराई का काम करने वाले व्यवसायी विनय के गेहू के गोदाम से गेंहू से भरी बोरियाँ अज्ञात चोरों द्वारा दो बार गायब कर दी गई । लगातार चोरी की घटना होने से व्यवसायी लगातार चोरों की फिराक में था। व्यवसायी ने रात में जागकर रखवाली शुरू कर दी । इसी बीच सोमवार रात वह दुकान पर लेटा था । तभी उसे कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। जब मौके पर पहुंचा, तो देखा चोर गेहूं की बोरियां चोरी करने की फिराक में थे । आवाज लगाने पर वह भागने लगे । इसी बीच अन्य ग्रामीण भी जग गए और उन्होंने एक चोर को दबोच लिया। चोर ने पूछताछ पर गांव के बगल के दूसरे गांव में रहने वाले तीन लोगों का नाम बताया । जिसके आधार पर ग्रामीणों ने उनमे से दो चोरो को और पकड़ लिया। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गये । फिर तीनो को ग्रामीणों ने ऑटो रिक्शा पर बैठाकर कोतवाली पहुँचाया । जहाँ उनको पुलिस के हवाले कर दिया है । थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि पूछताछ चल रही है । जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा ।

Other Latest News

Leave a Comment