News Nation Bharat
राज्यझारखंड

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई गंगा नदी से अवैध शीशम बोटा से लदी नाव जब्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

साहिबगंज : वन विभाग ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर गंगा नदी के बसकोला घाट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शीशम बोटा से लदी एक नाव को जब्त कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि गंगा नदी के जल मार्ग से अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत बसकोला घाट पहुंची और नदी में चल रही संदिग्ध नाव को रोका गया। जांच के दौरान नाव पर 12 शीशम बोटा लदी पाई गई, जिसके संबंध में नाव सवार कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

वनरक्षी इंद्रजीत कुमार ने बताया, “गंगा में बढ़े हुए जलस्तर और दियारा क्षेत्र से लोगों के पलायन का लकड़ी माफिया गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

वन विभाग ने नाव एवं लकड़ी को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध लकड़ी परिवहन तथा वन्य संसाधनों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम लगातार उठाए जाते रहेंगे।

कार्रवाई के दौरान वनरक्षी इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार, वनकर्मी संतोष यादव, अभिषेक आनंद, नवल कुमार, पप्पू शर्मा समेत अन्य वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

स्कार्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

Manisha Kumari

Carmel High School : कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों ने जिले में राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना में लहराया परचम

Manisha Kumari

सीसीएल कोनार खासमहल परियोजना में मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग किया ठप

News Desk

Leave a Comment