News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

उच्च प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर में हुई लाखों रुपए के सामान की चोरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखों रुपए के सामान के चोरी किए जाने की प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में शिकायत की गई है और जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। बुधवार को थाना क्षेत्र के मंचितपुर गांव में देररात चोरों ने लाखों रूपये का सामान पार कर दिया। चोरों ने स्मॉर्ट क्लॉस का सामान सहित बच्चों के सामान व विज्ञान किट का सामान चुरा ले गए यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर की प्रधानाध्यापक निर्मला यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 20 अगस्त की रात में पांच कमरों का ताला तोड़ डाले और विज्ञान कक्ष का ताला तोड़कर उसमें स्मार्ट टीवी का पूरा सामान चुरा ले गए। इसके साथ ही विद्यालय में तीन पंखे, बैटरी तीन अदद, यूपीएस, माउस सहित अन्य सामान उठा ले गए। उन्होंने मिल एरिया थाने में इसकी लिखित सूचना दी। मिल एरिया थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

गोला पूर्वी क्षेत्र के चार पंचायतों में झारखण्ड किसान महासभा के कमिटी का गठन हुआ

News Desk

ट्रक से कुचलकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पीछे बैठी महिला भी हुई गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

रसूलपुर ग्राम स्थित इंसीनरेटर मसीन के माध्यम से 18 थानों से बरामद होने वाले मादक पदार्थों को टीम की मौजूदगी में कराया गया नष्ट

Manisha Kumari

Leave a Comment