News Nation Bharat
दिल्लीदेश - विदेशराज्य

Republic Day 2024 Updates : राष्ट्रपति मुर्मू ने दी तिरंगे को सलामी, पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर मौजूद

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नई दिल्ली : देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास दिन को लेकर भारत का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हो रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं। इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कई मायनों में खास होगा क्योंकि पहली बार परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से होगी।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों विशेष बग्गी में सवार होकर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गए हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए जहां उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं दीं है। एंथनी ने कहा कि हमारे साझा राष्ट्रीय दिवस पर हमारे पास अपनी दोस्ती की गहराई का जश्न मनाने का अवसर है।
  • संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत ने आरएसएस मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण, कहा, ‘संविधान का पालन करना महत्वपूर्ण है, यह प्रजा का राज्य है। ”हमारे देश में विविधताओं को स्वीकार करने की परंपरा है। जब सभी लोग भाईचारे की भावना से मिलकर काम करेंगे और संविधान का पालन करेंगे तो देश ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.” : RSS प्रमुख मोहन भागवत
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल बाग मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल बाग मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। एक्स पर लिखे अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!’

Related posts

मिल एरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र से ही तीन अभियुक्तों को अलग-अलग मामलों में किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

सीआईएसएफ ने 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 जीती

Manisha Kumari

दिनदहाड़े दीवानी कचेहरी के पास में खड़ी बाइक हुई चोरी, पीड़ित ने कोतवाली नगर में की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment