News Nation Bharat
अन्यदेश - विदेशस्पेशल रिपोर्ट

Weather Update : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को कब मिलेगी भीषण ठंड से राहत? हो गया तारीख का खुलासा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों की बात करें तो कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बरकरार है। शुक्रवार को भी यूपी-हरियाणा और पंजाब समेत समूचे उत्तर भारत में गलन महसूस की गई। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

आ गई राहत की खबर

इस बीच राहत की बात यह रही कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के साथ उत्तर पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश के कानुपर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर आ रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 31 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आगामी 31 जनवरी तक ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप में बारिश हो सकती है।

रविवार से ठंड से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 28 जनवरी यानी रविवार से ठंड राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद ठंड से राहत मिलनी शुरू होगी। मौसम विभाग के अनुसार, धीरे-धीरे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और लोगों को कोल्ड डे और शीत लहर से राहत मिलने लगेगी।

कम दिन होगी ठंड

आपको बता दें कि मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका है कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार ठंड कम पड़ेगी और कम दिनों तक ठंड रहेगी। कुल मिलाकर फरवरी का दूसरा पखवाड़ा शुरू होने से पहले ही ठंड से ठीक-ठाक राहत मिल जाएगी।

Related posts

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की भूमि की मापी शुरू

PRIYA SINGH

स्कूल बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलटी, 5 घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Manisha Kumari

EVM हटाए जाने की मांग को लेकर ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन

Manisha Kumari

Leave a Comment