News Nation Bharat
अन्यउत्तर प्रदेश

दो बाइकों की भिड़ंत में दो घायल, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में हो रहे हादसों पर लगाम नही लग पा रही है। आये दिन हो रहे हादसों से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। यहां दो बाइकों की जोरदार हुई भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए जहां गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार को रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के राजघाट के पास दो बाईकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गाड़ियां छटग्रस्त हो गई और दोनों बाइक सवार घायल हो गए घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको राजघाट चौकी की पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरे घायल युवक को वहीं पर एक स्थानीय मेडिकल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि 17 वर्षीय विपिन नाम का एक घायल युवक आया था की हालत गंभीर है। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सर में गंभीर चोट की वजह से हालात गंभीर है।

Related posts

डिजाइन बनवाने के नाम पर अज्ञात महिला ने एक दर्जन महिलाओं के लगभग 15 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लेकर हुई फरार

News Desk

रायबरेली : वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Manisha Kumari

आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा की सैकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment