जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो अनुमंडल रहा बंद

बेरमों अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को पूरे बेरमो अनुमंडल को बंद करा दिया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। कहीं टायर जलाकर तो कहीं कहीं जाम लगा कर सड़को पर आवागमन को बाधित कर दिया।इस दौरान बंद समर्थक बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। बंद की वजह से क्षेत्र की दुकानें बंद रहे।

सड़को पर आवागमन बाधित रहा, बंद के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस संबंध में भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव ने कहा कि बेरमो जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है, इसके बावजूद भी बेरमों को जिला ना बनाना यहां की जनता के साथ अन्याय है। कहा कि बेरमो के पन्द्रह लाख लोगो का आखिर क्या गुनाह है, जो बेरमों को जिला बनने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक जिला नहीं बनेगा तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे और अगर सरकार बेरमो को जिला नहीं बनाती है, तो पानी, बिजली, कोयला सब कुछ रोक दिया जाएगा।

Other Latest News

Leave a Comment