News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

स्थानांतरित उपनिरीक्षक अखिल तोमर को दी गई भावभीनी बिदाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- नन्हे कुमार मौर्य

रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज जनपद रायबरेली के थाना गदागंज में दो वर्ष से कार्ययोजित रहे उपनिरीक्षक अखिल तोमर का स्थानांतरण कोतवाली नगर के लिए हो गया था एक आदर्शवादी, स्वाभिमान से परे कार्यशैली में माहिर आम जनमानस में पुलिस विभाग की अच्छी पहचान के साथ पहल करने में तन मन से पुलिस अधिकारी के रूप में गदागंज थाने में जो स्थान हासिल की है वह काबिले तारीफ है। अराजक तत्वों पर हमेशा पैनी नजर रखने वाले तथा संभ्रांत लोगों को सदैव अपने दिलों में स्थान दिया है। कभी भी अपने पद का किसी के लिए दुर्पयोग नही किया। जब फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने आया है, तो उसकी फरियाद सुनकर त्वरित न्याय दिलाने में कोताही नही बरतें थें। गलत को गलत सही को सही ही करते थे। यही कारण था, कि थाने में उपनिरीक्षक वकील ख़ान,नफीस खान,माधव राज गिरि, उपनिरीक्षक रबीकुमार सिहं, उपनिरीक्षक प्रेम कुमार सिहं, उपनिरीक्षक गौरव मलिक सहित आस पास के संभ्रांत लोगों के साथ साथ थाना थाना के सभी महिला कांस्टेबलों एवं पुरूष कांस्टेबल मौजूद रहे। इस बिदाई समारोह में थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहन कर अपने फर्ज को कभी भी नहीं भूलना चाहिए, मानवता की सेवा करना ही इंसान की सबसे बड़ी सेवा है। इस मौके पर स्थानांतरित उपनिरीक्षक अखिल तोमर ने कहा कि वास्तव में गदागंज थाना क्षेत्र की आम जनता बडी ही सुगमता के साथ पुलिस और जनता के बीच समंजस्य बनाए रखती है। उसके लिए हम अपने कार्यकाल के साथ अब भी उसी तरह पुलिस का सहयोग करते रहने की कामना के साथ धन्यवाद देता हूं।थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह सहित थाना परिवार व उपस्थित संभ्रांत लोगों ने माला,पहनाकर,अंगवस्त्र देकर तथा गणेशजी प्रतिमा भेंट कर स्थानांतरित उपनिरीक्षक को सम्मानित किया ।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में स्वच्छता शपथ का आयोजन

News Desk

बोकारो ताप विद्युत केंद्र में राजभाषा कार्यशाला का हुआ आयोजन

News Desk

सीएचसी में बाहर की दवा लिख रहे डॉक्टरों के खिलाफ 2 पत्रकारों को वीडियो बनाना पड़ा भारी, बंधक बनाकर डॉक्टरों ने पीटा

Manisha Kumari

Leave a Comment