सीसीएल के गोविंदपुर फेज दो खुली खदान से अवैध कोयला लदा एक हाइवा डम्फर को सीसीएल सिक्योरिटी गार्डो ने जांच के दौरान पकड़ लिया। घटना बीती रात्रि लगभग डेढ़ बजे की है। पकड़े गए हाइवा डम्फर ओडी 14यू 6770 में लगभग 23 टन आरओएम स्टीम कोयला लदा हुआ था। मंगलवार की देर रात्रि सिक्योरिटी गार्डों की मौजूदगी में बिना जांच पड़ताल के आसानी से यह हाईवा डंफर खदान के अंदर प्रवेश कर गया तथा डंफर में कोयला लोड कर खदान से बाहर भी निकल रहा था। इसी बीच एक पेलोडर ऑपरेटर मुजाहिद अंसारी ने हो हल्ला शुरू कर दिया। जिसके बाद सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आई और सीसीएल के चेक पोस्ट में कोयला लेकर भाग रहे हाइवा डंफर को पकड़ लिया। वहीं मौका देखकर हाइवा डंफर चालक फरार हो गया। स्वांग गोविंदपुर परियोजना के सिक्योरिटी इंचार्ज नुरुल्ला होदा के द्वारा घटित घटना की सूचना बुधवार की सुबह स्थानीय बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को दिया गया। वही पुलिस कोयला लदा हाइवा डंफर को जप्त कर मामले की जांच एवं डंफर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्वांग गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, सेल अधिकारी डीके रजक, एरिया सेल अधिकारी विनय कुमार आदि सीसीएल अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिए। इस सम्बंध में परियोजना पदाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखकर मामले की जांच किया जा रहा है। दोषि बक्से नही जायेंगे उनके खिलाफ कानूनी एवं विभागीय दोनो कार्यवाई किए जा रहे है।
आपको बता दे कि सीसीएल के स्वांग गोविंदपुर खुली खदान में दीनबंधु मेसर्स अनिल सिंह कम्पनी, आरकेटी ट्रांसपोर्ट, बीडीएस ट्रांसपोर्ट एवं बीएलए कम्पनी के आधीन कोयला और ओबी ट्रास्पोटिग का कार्य हाइवा डम्फरो के द्वारा परियोजना से किया जाता है। ऐसे में किस ट्रांसपोर्ट कम्पनी व अधिकारियों के संरक्षण में अवैध तरीका से कोयला डम्फरो के द्वारा खदान से बाहर मंडियों में ले जाने का खेल चल रहा था। यह तो पुलिस एवं विभागीय जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल सीसीएल व पुलिस दोनो के अधिकारी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे है।