News Nation Bharat
झारखंड

डीवीसी में नौ कामगारों को दी गयी विदाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल(बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के पीपीएम भवन में बुधवार को अवकाश ग्रहण करने वाले डीवीसी के नौ कर्मचारियों के लिए विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उप महा प्रबंधक बीजी होलकर ने सभी सेवानिवृत्त कामगारों को शुभकामना देते हुए कहा कि डीवीसी के स्थानीय पावर प्लांट के नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिससे डीवीसी परिवार में सदस्यों की संख्या कम हुई है।
उन्होंने अपील किया कि हमें आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करना है और इस परियोजना की विकास के लिए मिलजुल कर काम करना है। सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों ने भी अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। मंच संचालन हिंदी अधिकारी मो.इस्माइल मियां ने किया। सेवानिवृत होने वाले कामगार बुधवार को सेवा निवृत होने वाले कामगारों में सहायक नियंत्रक (एम) (पीजी-II) ऑपरेशन अमीन राम, सहायक जीआरएल डीवाई. जीएम (इलेक्ट.) कार्यालय एसके मोहम्मद अली, चार्ज हैंड (डबल्यू)(पीजी) ईएमपीसी सत्येंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक-ग्रेड III एएचपी मंजीत सिंह, तकनीकी सहायक ग्रेड III राम नंदन सिंह ऑपरेशन, सहायक। जीआर एल एल सी एंड एम हरबिंदर सिंह, जूनियर खलासी ग्रेड I (पीजी.II) सुरक्षा बुचानी देवी, जूनियर खलासी ग्रेड I (पीजी.II) पीएचसीडी मणि देवी, ऑटोमोबाइल नदी (पीजी-II) चिकित्सा अली अहमद शामिल थे।

Related posts

बेंगाबाद बाजार के अलावे अन्य जगहों पर मां दुर्गा प्रतिमा को नम आंखों से दी गई विदाई, महिलाओं ने खेला सिंदूर

Manisha Kumari

रामनगर मे बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारो की चोरी

Manisha Kumari

इंजीनियरों के बिना देश का विकास संभव ही नहीं : कैलाश ठाकुर

News Desk

Leave a Comment