रायबरेली में एक प्रधान पति ने आंगनवाड़ी सहायिका को राशन न देने के मामले में बेरहमी से पीट दिया। जिसको लेकर पीड़िता ने महाराजगंज क्षेत्र अधिकारी व संबंधित थाने शिवगढ़ में शिकायत की लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रधान पति के खिलाफ शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोटवा ग्राम की रहने वाली रंजना यादव आंगनबाड़ी सहायिका ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रधान पति द्वारा राशन न देने के मामले को लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र संबंधित थाना शिवगढ़ में दिया गया था। लेकिन शिवगढ़ थाने की पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित आंगनबाड़ी सहायिका ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और प्रधान पति पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।