रिपोर्ट : शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटलों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों को बारीकी से देखा और निर्देश दिया कि अभिलेखों का संरक्षण व्यवस्थित तरीके से किया जाए। जिससे कि दोबारा आवश्यकता पड़ने पर इनका सत्यापन किया जा सके। साथ ही कहा कि यदि किसी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते ही दूर कर लिया जाए।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) पूजा मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम, एसडीएम सर्वेश यादव,एसडीएम अहमद फरीद खान प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।