News Nation Bharat
झारखंड

जिला बनाने को लेकर धरना के 60 वें दिन तेनुघाट में सर्वदलीय बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बनी रणनीति, जल्द ही सरकार अगर सुध नही लेती है तो आंदोलन और भी किया जायेगा धारदार

बेरमो : बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का साठवां दिन धरना स्थल पर समिति के सभी समर्थन करता एवं जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्य तथा विभिन्न राजनीतिक दलों से समर्थन करता सदस्यों के द्वारा आज बैठक की गई । बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी के अध्यक्षता में संपन्न की गई । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की सरकार या सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा जिला बनाओ को लेकर यदि सार्थक पहल नहीं हो पता है तो आंदोलन को धारदार करने का निर्णय लिया गया ।

मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदेन सचिव वकील प्रसाद महतो, सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव, भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, हजारी पंचायत मुखिया तारा मणि भोगता, स्वांग उतरी के मुखिया विनोद विश्वकर्मा, पंसस अजीत पांडेय, सी पी आई के गणेश महतो, सुरेश शर्मा, सुरेश प्रसाद यादव, मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुन्ना श्रीवास्तव, शालीग्राम प्रसाद, राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, डी एन तिवारी, सुभाष कटरियार, अरूण कुमार प्रसाद, मुकेश कुमार, प्रताप कुमार, महेश ठाकुर, पंकज पाठक, कनक कुमार सिन्हा, रिया कुमारी, हसीना खातून, विकाश कुमार, मो साबिर, नारायण प्रजापति, संजय शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे । साथी आज साथ में दिन भी धरना स्थल पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक धरना स्थल पर संतोष नायक बैठे रहे।

Related posts

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद न दें : सिविल सर्जन

News Desk

डीएसपी और एसडीपीओ ने ईद की समीक्षा को लेकर की बैठक, लिए क्षेत्र की गतिविधि की जानकारी

Manisha Kumari

सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीण एकजुट है : वतन महतो

Manisha Kumari

Leave a Comment