News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

राजनीति सत्ता पाने का अवसर नहीं, सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम है : शत्रोहन सोनकर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

धरातल पर बदलाव लाने के लिए राजनीति सबसे सशक्त माध्यम है। राजनीति के द्वारा हम समाज के दबे-कुचले लोगों और उपेक्षित समुदायों को ऊपर उठाते हुए सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर सकते हैं। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आगामी दिनांक 6 फरवरी को होने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर की जानकारी देते हुए कही। श्री सोनकर ने बताया कि इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र लखनऊ द्वारा स्थानीय रामाकृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज इन्दिरा नगर रायबरेली में मोतियाबिन्द का आपरेशन करके लेन्स डालने की सुविधा निःशुल्क रूप में उपलब्ध करायी जायेगी, लेन्स हेतु भर्ती मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपड़ इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय लखनऊ में निःशुल्क होगा। शिविर स्थल से अस्पताल तक मरीजों को ले जाने व आपरेशन के बाद शिविर स्थल तक पहुँचाने की व्यवस्था भी निःशुल्क होगी, उन्होनें शहरवासियों को उक्त तिथि एवं समय पर शिविर स्थल पर पहुँचकर नेत्र जांच कराये जाने की अपील की है। प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने बताया कि शहर की जनता ने जिस विश्वास के साथ शत्रोहन सोनकर के रूप में सेवक का चयन किया है। निश्चित ही शत्रोहन सोनकर उनके विश्वास पर खरे उतर रहे हैं, राजनीति को सेवा से जोड़कर नित नए आयाम गढ़ रहे हैं। मानव जाति की सेवा के लिए एक उदार और निःस्वार्थ भावना का परिचय दे रहे हैं, जिसकी चहुँओर प्रशंसा हो रही है। जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि राजनीति के क्षेत्र में किया जाने वाला संघर्ष बिल्कुल वैसा ही है, जैसा हीरा चमकाने के लिए एक जौहरी को करना पड़ता है, सेवा के साथ-साथ मन में समर्पण का भाव आवश्यकता होता है, जो पालिकाध्यक्ष के स्वभाव से परिलक्षित हो रहा है। शिक्षाविद् एवं रामाकृष्ण पब्लिक इण्टर कालेज के संस्थापक जे.पी. त्रिपाठी ने कहा कि पालिकाध्यक्ष ने इस शुभ कार्य के लिए हमारे विद्यालय का चयन किया, मैं उनकी इसी उदार भावना का सदैव कृतज्ञ रहूँगा।

Related posts

यह चुनाव झारखंड की अस्मिता और भविष्य के लिए अहम : सुदेश महतो

Manisha Kumari

रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, करगली स्टेडियम में लगी 6 फल्ड टावर लाइट

News Desk

युवती ने आत्महत्या की ठानते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा गुड बाय, सॉरी मम्मी पापा

PRIYA SINGH

Leave a Comment