News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र मे भाजपा का गांव चलो अभियान ताराबेडा से शुरू

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित ताराबेडा से भाजपा फुसरो मंडल की ओर से गांव चलो अभियान की शुरुआत भाजपा नेता एवं प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह की अगुवाई दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से केंद्र में स्थापित करना है। हम जनता के बीच खाली हाथ नहीं जा रहे देश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया है और उन्ही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना, नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना, कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य संबंधी तमाम आपूर्ति, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाएं लेकर जनता के द्वार पर पहुंचना है और उन्हें उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना प्रमुख है। कहा कि भाजपा पूरे देश में चार सौ से अधिक सीटों पर दर्ज करके इतिहास बनाएगी। इसके लिए संगठन अभी से तैयारी शुरु कर दी है। कार्यक्रम के साथ संयोजक टुनटुन तिवारी ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तमाम जन हितैषी योजनाओं को हर घर तक कार्यकर्ताओं की मदद से पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

जिसमे प्रत्येक घर से कार्यकर्ताओ का सीधा संपर्क हो सके इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु मंडल स्तरीय मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मौके पर नाला विघानसभा से आये विस्तारक सुखेनदर कुमार मंडल, अघ्यक्ष सह संयोजक दिनेश यादव, महामंत्री सह सह संयोजक टुनटुन तिवारी, श्रीकांत यादव, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र टुडू, लखिनदर नाग, युगल टुडू, अनिल टुडू, सूरज टुडू, वीरेंद्र टुडू, चंदन राम, नरेश हेम्ब्रम, बुधराम मांझी, पूजा टुडू, सरिता टुडू, पैरी देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, पिंकी टुडू, लालमोहन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

कलश यात्रा के साथ 7 जून से लोहड़ी में शुरू होगा नौ दिवसीय महायज्ञ

News Desk

फुसरो : आज रे करम गोसाई घरे दुवारे रे….’ कायल रे करम गोसाई कास नदी पारे….

News Desk

एक डंपर दूसरे डंपर से टकराया, चालक व परिचालक को आई मामूली चोटे

News Desk

Leave a Comment