News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

दुकानों में लगे लोहे के दरवाजों को तोड़कर लगभग 30 हजार रूपए के समान व नगदी चोरी करके चंपत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल स्थित रेलवे गेट में दो दुकानों में लगे लोहे की दरवाजा को तोड़कर अज्ञात चोरों ने दोनो दुकान से लगभग 30 हजार रूपए के समान व नगदी चोरी कर चलते बने। घटना शनिवार की देर रात्रि उस वक्त घटी जब दुकान मालिक ने अपने दुकान को ताला बंद कर घर सोने गया था। घटना की जानकारी राशन दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद एवं पान दुकान मालिक शिबू प्रसाद को उस वक्त पता चला जब वे दोनो रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद एवं शिबू प्रसाद ने घटना की सूचना बोकारो थर्मल थाना पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग किया है। वहीं बोकारो थर्मल थाना पुलिस सूचना मिलने के बाद घटना स्थल अपने दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पहचानने का प्रयास कर रही हैं। घटना के संबंध में राशन दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मेरे दुकान में लगे लोहे का दरवाजा को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और कहे कि चोरों ने दुकान में रखे लगभग रु 20 हजार रुपए लागत के रिफाइन तेल, काजू ,किशमिश, सिगरेट, आदि खाद्य सामान की चोरी कर फरार हो गए हैं। इसके अलावे मेरे दुकान से कुछ दूर पर मेरे बड़े भाई शिबू प्रसाद की पान दुकान में लगे लोहे का दरवाजा को भी तोड़ कर लगभग दो हजार रूपए नगदी के अलावे पान मशाला, चॉकलेट, हॉरलिक्स, काजू, पिस्ता, आदि खाद्य सामान जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपया होगी। उसे भी चोरों ने चोरी कर फरार हो गए। वही दुकानों में चोरी करते समय चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

आपको बता दे कि बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा को हटाए जाने के बाद बोकारो थर्मल में चोरी की घटना बढ़ गई है। दिनांक 1 फरवरी की रात्रि में भी बोकारो थर्मल केंद्रीय मार्केट के अमर स्टोर नमक दवा दुकान की खिड़की तोड़ कर लगभग 25 हजार रुपए नगदी चोरी कर चोर फरार हो गए। जिसकी जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

Related posts

गोमिया : स्वांग मजदूर नियुक्ति को लेकर चार मजदूरों ने अपना दावा किया पेश

News Desk

अपने पंचायत से अवैध बालू का उठाव नही होने देंगे : मुखिया प्रतिनिधि

Manisha Kumari

झारखंड के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूर्व सांसद पी0एन0 सिंह ने किया दुःख प्रकट

PRIYA SINGH

Leave a Comment