News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

श्री रामरत्नेश्वर शिवालय का द्वितीय वार्षिक पाटोत्सव सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

चित्रकूट :- परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन कर्मस्थली जानकीकुंड स्थित श्री रघुवीर मन्दिर (बड़ी गुफा) में सोमवार माघ वदी दशमी को श्री रामरत्नेश्वर महादेव का द्वितीय वार्षिक पाटोत्सव भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ बी के जैन एवं श्रीमती उषा जैन द्वारा प्रातःकालीन गौरी-विनायक का पूजन किया गया। तदुपरान्त विधिविधान पूर्वक शिव रुद्राभिषेक कर विधिवत पूजन हुआ।

इसके बाद रुद्रयज्ञ में पधारे हुए समस्त गुरुभाई बहनों, विद्यार्थियो,प्राचार्य, आचार्यों एवं सदगुरु परिवार के समस्त सदस्यों ने आहुति दी वहीं पूर्णाहुति में धर्मनगरी चित्रकूट के साधु संत भी सम्मिलित हुए एवं महाभोग अन्नकूट के उपरान्त भगवान की आरती की गयी। इसके बाद पधारे हुए सभी अभ्यागत, साधु, संत एवं अतिथियों ने भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में आचार्य अनिल त्रिपाठी, ने वेदोक्त विधान से पाटोत्सव सम्पन्न कराया।

Related posts

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

Manisha Kumari

धनबाद के महुदा में एटीएस का छापा, आबादी के बीच बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण का हो रहा था कारोबार, पांच लोग हिरासत में

PRIYA SINGH

बेरमो : चन्द्रपुरा मे महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन महोत्सव

News Desk

Leave a Comment