किलौली चौराहा के पास से वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस ने वांछित चल रहे पॉक्सो अधिनियम के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 4:00 बजे गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष प्रवीर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरबक्शगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के किलौली चौराहे के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गुरबक्श गंज कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बच्चन लाल उर्फ बच्चन बाबू पुत्र ननकू उर्फ कालिया निवासी बरऊआ थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली का रहने वाला है। जिस पर कार्यवाही करते हुए न्याय का अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment