News Nation Bharat
झारखंड

BBMKU चर्तुथ इंटर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2023 24 ( अंतर्नाद) मे के बी कॉलेज बेरमो ने अपना परचम लहराया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : 5 से 7 फरवरी, 2024 तक BBMKU धनबाद मे युवा महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें बीबीएमकेयू के सभी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है।प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय की अध्यक्षता मे के बी कॉलेज बेरमो की टीम ने युवा महोत्सव मे भाग लिया। प्राचार्य ने कहा प्रतियोगिता के माध्यम से विधार्थियो की प्रतिभा मे निखार लाया जाता है और इनके आत्म विश्वास मनोबल को बढ़ाया जाता है। के बी कॉलेज बेरमो के छात्र छात्राओं ने औरत होने के गुनाह शीर्षक पर एकांकी प्रस्तुत किया था जिसे युवा महोत्सव में चयनित एवं प्रोत्साहित किया गया । एकांकी के माध्यम से छात्र छात्राओं ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संदेश दिया। युवा महोत्सव के एकांकी प्रतियोगिता मे प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नंदिनी कुमारी, काजल कुमारी, ईशा आफरीन, नीतू कुमारी, एकता कुमारी स्किट प्रतियोगिता मे श्रुति कौर, निशी कुमारी, विवेक कुमार, पीयूष कुमार, सुप्रिया कुमारी, विक्की कुमार ने भाग लिया था।
बुधवार को प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा मधुरा केरकेट्टा, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो अमीत कुमार रवि, डा व्यास कुमार, प्रो मनोहर मांझी, प्रो नितिन चेतन तिग्गा, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, रवि कुमार यादविंदू, मो साजिद, शिव चन्द्र झा आदि कॉलेज परिवार ने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और भविष्य मे इनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में स्वच्छता शपथ का आयोजन

News Desk

सड़क दुर्घटना में छः लोग घायल, तीन की स्थिति नाजुक, एक की स्थिति समान्य, दो की मौत

News Desk

सतबरवा : संस्कार निहित शिक्षा के लिए विद्यालय ही श्रेष्ठ, शिक्षा सार्वभौमिक संतुलन का आधार : अभिषेक कुमार तिवारी

News Desk

Leave a Comment