करगली और रामविलास प्लस टु विद्यालय के बीच सड़क हादसा

हादसे में घर का एकलौता चिराग बुझा, घटनास्थल पर ही युवक की मौत

बेरमो : इन दिनों बेरमो कोयलांचल में सड़क हादसे का सिलसिला सा आरंभ हो गया है। दो दिन पूर्व ही गांधीनगर थाना क्षेत्र के डीडी माइंस के समीप पुलिया पर हाइवा के चपेट में आकर एक सीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत हो चुकी। अभी लोगों के दिमाग से यह हादसा उतरा भी नही होगा कि बुधवार को दोपहर बेरमो थाना क्षेत्र के करगली के काम कर लौट रहे झिरकी निवासी मो गुलजार अंसारी का लगभग 23 – 24 वर्षीय एकलौता पुत्र मो सद्दाम अंसारी का सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त युवक अपनी प्लसर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09 ए डब्लू 6650 से करगली से ड्यूटी कर अपने घर झिरकी लौट रहा था। इसी बीच यह घटना घट गई। बताया जाता है कि मृतक माइनिंग किया हुआ युवक था व वह अपने पिता के स्थान पर कार्य करता था। घटना की सूचना गांव पहुचते ही गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल की तरफ भागे वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना पाते ही गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे। बेरमो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुटी थी। बाइक को ठोकर मार कर कौन वाहन भागा है इस बात की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं इस सड़क हादसे में किसी के घर का एकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। वही समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल यानी चार नंबर – फुसरो मुख्य मार्ग को पुरी तरह जाम कर रखा था। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद थी।

Other Latest News

Leave a Comment