News Nation Bharat
उड़ीसाराज्य

वाहन चालक की गति पर नियंत्रण नही होने के कारण आये दिन दुर्घटनाओं को देते हैं निमन्त्रण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- अमित कुमार मंदिल वार

क्योंझर :- भद्रशाही से रुगुडीह ग्वाली मुख्य सड़क पर आए दिन दुर्घटना होने की समस्या लगातार बढ़ रही है, इसका मुख्य कारण है चालक। जो कि अपने वाहनों को एक नियंत्रित चाल में नहीं करना। बता दें, की उड़ीसा राज्य के क्योंझर स्थित बाराबांग इलाके में इस प्रकार की दुर्घटना होना प्रायः लगा रहता है, यहाँ के ग्रामीण अक्सर इसकी चपेट में भी आ जाते हैं। कई बार इसकी जानकारी यहाँ के जनप्रतिनिधियों को दी जाती रही है। किंतु कोई भी इसकी खोज खबर लेना मुनासिब नही समझते। इस मुख्य सड़क पर यदि स्पीड ब्रेकर लगाया जाए तो दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाएगी। जैसा कि देखा जा सकता है, कि सड़क के किनारे दीवार बनाई गई है। जिससे वाहन खाई में गिरने से बच सकती है, किन्तु इसी कड़ी में वाहन चालक की गति को भी नियंत्रित करने की उपाय की जाती है, तो कम से कम चालक के जानोमाल भी सुरक्षित होगी।

Related posts

सईं नदी में नहाने गए अट्ठारह वर्षीय युवक की मौत

PRIYA SINGH

रायबरेली के पहाड़ पूर मे भिषण सड़क हादसा होने से बाल बाल बचा

Manisha Kumari

बाजार पारा सरखो में 9 दिवशीय श्री श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment