News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अयोध्या से रामलला की दर्शन कर वापस बोकारो थर्मल पहुंचे भक्त, श्रद्धालुओं का किया गया स्वागत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बोकारो थर्मल से रामभक्तों का पहला खेप अयोध्या से प्रभु श्रीराम जी का दर्शन कर बुधवार को रात्रि लगभग नौ बजे वापस बोकारो थर्मल पहुंचे, भक्तों को फूलमाला पहनाकर एवं ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। आगे बताते चलें कि बीजेपी पार्टी ने प्रभु श्रीराम जी के दर्शन में सम्मिलित रामभक्तों को आस्था स्पेशल ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा के साथ किया गया था, साथ ही रामभक्तों को इस दौरान रेलवे स्टेशन से पंचवटी आश्रम में रात्री विश्राम, सरयू जी में स्नान, रामजन्म भूमि में रामलला का दर्शन, हनुमान गढ़ी में श्री हनुमान जी का दर्शन व आश्रम में खाने-पीने की सारी सुविधा के साथ वापस दर्शननगर रेलवे स्टेशन आने की सारी बस सुविधा मौजुद थी। बीजेपी बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बोकारो जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आयें लगभग चौदह सौ श्रद्धालुओं का जत्था आस्था स्पेशल ट्रैन से अयोध्या रामलला का दर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण रूप से किए हैं, साथ ही 26 फरवरी को भी दूसरी खेप बोकारो जिला से रामलला का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

वही बोकारो थर्मल के रेलवे स्टेशन में अयोध्या से राम लला के दर्शन कर पहुंचे भक्तों को अशोक साव ने फूलमाल पहनाकर एवं समाज सेवी सीमा देवी ने ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया गया । श्रद्धालुओं का कहना है कि हम बहुत ही खुशनसीब और भाग्यवान थे जो इतनी सुख-सुविधा के साथ रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । आज भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यू पी मुख्यमंत्री योगीजी के सौजन्य से आज समस्त भारत देश व विदेश के रामभक्तों को रामलला दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रही है।

Related posts

महाप्रबंधक महोदय के निर्देशन में जी एम ऑफिस से गांधी चौक करगली तक सफाई अभियान सह जागरूकता अभियान चलाया गया

News Desk

सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर जटरू उरांव को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई

News Desk

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास भाजपा फुसरो मंडल के द्वारा

PRIYA SINGH

Leave a Comment