बेरमो : बृहस्पतिवार को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा कोयला कर्मचारियों के सीएमपीएफ में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा आज बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे वहीं मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सीसीएल सीकेएस आगामी 12 फरबरी तथा 15 फरबरी 2024 को सीएमपीएफ हुए 7.27 करोड़ के घोटाले को सीबीआई जांच की मांग को लेकर सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा सैकड़ों के तादाद में कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन में भाग लेंगे और रांची तथा धनबाद जाएंगे इससे पुर्व 11जनबरी 2024 को संगठन द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन के माध्यम से भारत सरकार कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी एवं कोयला सचिव अमृतलाल मीणा भारत सरकार को ज्ञापन सौंपने का कार्य भारतीय मजदूर संघ ढोरी क्षेत्र के द्वारा किया गया था। रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा की 12 फरबरी तथा 15 फरबरी को पुरे देश मे भारतीय मजदूर संघ द्वारा कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीएफ में हुए घोटाला की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन की जाएगी क्योंकि हमारे कोल उद्योग प्रभारी के० लक्ष्मा रेड्डी तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की ठानी है। अभी हाल में ही भारतवर्ष के सांसदों को सीएमपीएफ घोटाले में सीबीआई जांच को लेकर ज्ञापन सौंपने का कार्य भारतीय मजदूर संघ की ओर से किया गया था और हमलोग भी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को 26 दिसंबर 2023 को मांग पत्र सौंपने का कार्य संगठन द्वारा किये थे क्योंकि कोयला कर्मियों की मेहनत की कमाई 1.5 लाख करोड रुपये का भविष्य निधि और पेंशन फंड धनबाद स्थित सीएमपीएफ द्वारा घोटाला किया गया है। साथ ही दीवान हाउसिंग लिमिटेड कंपनी में 7.27 करोड़ बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट किया गया। उसी पैसे की वापसी की लड़ाई भारतीय मजदूर संघ लड़ रही है और हमारा संगठन का मांग है कि जल्द ही उसे पैसे की वसूली कर सीएमपीएफ में जमा कराया जाए और दोषियों को दंडित किया जाए। हमारा संगठन ऐसा मानता है कि सीएमपीएफ भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है और सीएमपीएफ घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा कराया जाए।
वही क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा की आज की बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ढोरी क्षेत्र के सभी परियोजना से रांची तथा धनबाद हमारे कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उक्त आंदोलन में भाग लेंगे ताकी हम सभी कोयला कर्मियों की मेहनत से कमाई जो घोटाला हुई है उपरोक्त राशी वापस हमलोग अपने कामगारों को वापस दिला सके।
उक्त मौके पर नुनुचंद महतो,हीरालाल रविदास,अजय सिंह, फुली गोप,बुधन प्रसाद नोनिया,प्रमोद कुमार शर्मा,बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,राजेश पासवान,सुबीर मुखर्जी,भुनेश्वर,मिथलेश चौहान,शरद कुमार, कोमल, गणेश, प्रेमलता देवी,आदि उपस्थित रहे।