News Nation Bharat
झारखंड

बेरमो के मुख्य बाजार फुसरो अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र मे लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे साबित हो रहे हैं हाथी के दांत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र के लगे सीसीटीवी कैमरा जिस मकसद से लगाया गया था की चोरी और अपराध पर अंकुश लगेगा, आज उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दुसरे शब्दों में कहे तो आज यह हाथी के दांत साबित हो रहे है। इसका उद्घाटन बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी तथा बोकारो एसपी चंदन झा ने पुरे तामझाम के साथ किया था।

मौके पर बेरमो विधायक भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद थे। सुत्रो की माने तो कई स्थानों पर कैमरा का नही होना कई प्रश्नों को खड़ा करता है । संभवता हो सकता है उक्त कैमरो को कोई खराबी आ गई हो और मरम्मती के उद्देश्य से खोला गया हो। ज्ञात हो कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में कैमरे लगाने की योजना पर लगभग 65 लाख की लागत आई थी।

Related posts

झारखंड मैथिली मंच, रांची के तत्वाधान में 28, 29 व 30 मार्च को विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह का होगा आयोजन

Manisha Kumari

खड़ी मिनी ट्रक से टकराया कार, चालक बुरी तरह घायल

News Desk

डीसी ने टुण्डी स्थित मइंया सम्मान योजना कैम्प की जानकारी ली

News Desk

Leave a Comment