बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र के लगे सीसीटीवी कैमरा जिस मकसद से लगाया गया था की चोरी और अपराध पर अंकुश लगेगा, आज उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दुसरे शब्दों में कहे तो आज यह हाथी के दांत साबित हो रहे है। इसका उद्घाटन बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी तथा बोकारो एसपी चंदन झा ने पुरे तामझाम के साथ किया था।

मौके पर बेरमो विधायक भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद थे। सुत्रो की माने तो कई स्थानों पर कैमरा का नही होना कई प्रश्नों को खड़ा करता है । संभवता हो सकता है उक्त कैमरो को कोई खराबी आ गई हो और मरम्मती के उद्देश्य से खोला गया हो। ज्ञात हो कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में कैमरे लगाने की योजना पर लगभग 65 लाख की लागत आई थी।