पुलिस ने 15000 हजार के इनामियां 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत नगर कोतवाली पुलिस ने ₹15000 के इनामियां 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।आपको बता दे कि आज दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के ही त्रिपुला चौराहा स्थित महाराजगंज रोड के कान्हा गौशाला के पास से चोरी की घटना में वांछित चल रहे ₹15000 के इनामियां अभियुक्त दो शातिर चोर अवैध शस्त्र व कारतूस तथा चोरी के अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अभियुक्ताओं ने पूछताछ में बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्रवा लखनऊ के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना में वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम हमीरपुर नारायणगढ़ जनपद अंबाला हरियाणा,मोहम्मद आदिल पुत्र मुख्तार अहमद निवासी खेदारी बाजार सिटी होटल के पीछे कैसरबाग लखनऊ के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल पर थाना कोतवाली नगर में गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment