आग से झुलसी एक महिला व उसके पुत्र की इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

कटेया,गोपालगंज : कटेया नगर स्थित वार्ड 10 हरिजन बस्ती में विगत 7 फरवरी रात के करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गई थी । आग में झुलसने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि आग से झुलसे एक महिला एवं उसके पुत्र की इलाज के दौरान रविवार को गोरखपुर में मौत हो गई।
बताया जाता है कि कटेया नगर वार्ड 10 निवासी उपेंद्र राम के घर विगत 7 फरवरी की रात अचानक आग लग गई। जब तक अगल-बगल के लोग समझ पाते तबतक आग से 5 वर्षीय बच्ची काजल कुमारी की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि 40 वर्षीय ललिता देवी एवं उसके पुत्र मोनू कुमार गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। जहां दोनों का इलाज जारी था। इलाज के दौरान रविवार की शाम मां बेटे की मौत हो गई।इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र का माहौल शोकाकुल हो गया है।

Other Latest News

Leave a Comment