News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जिला के झुमरा पहाड़ पर कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों की मुठभेड़

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झुमरा पहाड़ की तलहटी पर कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस संबंध में बताया गया कि बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की चुटे पंचायत अंतर्गत दंडरा जंगल में कोबरा और जगुआर पुलिस का आमना सामना हुआ और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। मुठभेड़ की पुष्टि स्थानीय थाना प्रभारी ने की है।
सूत्रों के अनुसार कोबरा बटालियन को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के दस्ते की इसी जंगल में गतिविधि जारी है। जानकारी मिलते ही कोबरा बटालियन ने ऑपरेशन शुरू कर दिया. दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है। इसकी पुष्टि स्थानीय थाना प्रभारी ने की है। ज्ञात हो कि 24 जनवरी 2022 को भी गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा कुम्बा टुंगरी नाला के पास नक्सलियों के दस्ते के साथ जिला पुलिस, जगुआर और सीआरपीएफ 26 बटालियन की मुठभेड़ हुई थी. मिथिलेश सिंह के दस्ते के साथ भिड़ंत हुई थी, मिथिलेश सिंह के आत्मसमर्पण के बाद वीरसेन मांझी, कुँवर मांझी इस क्षेत्र की कमान संभाले हुए है।

Related posts

अनियंत्रित कार हाईवे किनारे पुलिया से टकराकर खाई में गिरी, बाल बाल बचे कार सवार

News Desk

Raebareli : बड़ौदा बैंक की छत का भरभरा कर गिरा प्लास्टर, बाल बाल बचे कर्मचारी व ग्राहक

Manisha Kumari

ईद के त्योहार को लेकर बेरमो कोयलांचल के सभी बाजार गुलजार

Manisha Kumari

Leave a Comment