रायबरेली में भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण विभाग के खिलाफ मुआवजा न दिए जाने को लेकर डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए और डीएम से मुआवजा दिलाने की मांग की गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक राही के मोहम्मदपुर कुचरिया गांव के रहने वाले सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए । ग्रामीणों ने कहा है, कि प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जबरन उनके मकान दुकान व अन्य सामान बिना किसी नोटिस हुआ बिना मुआवजा दिए ही गिराया जा रहा है। जिसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।