News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

आउटसोर्सिंग कम्पनीयों में नौकरी दिलाने वाले शातिर ठग लोयाबाद में चला रहे हैं सिंडिकेट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

लोयाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोयाबाद कोलियरी तथा आस पास में चल रहे आउटसोर्सिंग कम्पनीयों में नौकरी दिलाने वाला ठगों का एक गिरोह सक्रिय हुए है। बताया जाता है, कि यहां चल रहे ठगी करने वाले गिरोह के तथाकथित ठग बेरोजगार युवाओं को पहले चिकनी चुपड़ी बातें बनाकर उन्हें अपनी जाल में फंसाते है, फिर उन्हें बीसीसीएल, एसएनएम्एम् सीएच, सेल कोलियरीज, बोकारो स्टील प्लांट में आउटसोर्सिंग के जरिये अच्छी जॉब दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम का ठगी करते है। जिसके लिए विभिन्न प्रकार के दर भी निर्धारित किए गए है। सूत्र बताते है, कि तथाकथित ठग अपने को झारखण्ड सरकार के मंत्री की ऊँची पहुँच बताकर युवाओं को ये कहते है, कि वे चंद दिनों में उनकी जॉब लगवा देंगे, जबकि सत्यता ये है, कि कई युवा इन ठगों के चंगुल में पैसे फंसाकर वर्षों से ठगों के आवास का चक्कर काट रहे है। आजतक न उन्हें जॉब मिली और न पैसा बल्कि विरासत में उन्हें फटकार और धमकियाँ मिली। जिसे ठगी का शिकार हुए बेरोजगार युवा लोगों को बताने एवं ठगों के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने से भी परहेज कर रहे है। इस मामले को लेकर लोयाबाद कोलियरी एवं हाई स्कूल के समीप लोगों में चर्चा का विषय ही बन गया है।

Related posts

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

News Desk

यति नरसिंहनंद सरस्वति के खिलाफ भोपाल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

News Desk

बीते रात्रि नावा बाजार प्रांगण में हाईवे एवं मोटरसाइकिल के टक्कर में 42 वर्षीय अधेड़ हुआ घायल

News Desk

Leave a Comment