News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा प्रबंधन के साथ विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की वार्ता संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नेताओं नें कहा मांगों की पूर्ति होने की स्थिति में आंदोलन स्थगित किया जाएगा

मंगलवार को देर शाम तक कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में प्रबंधन नें विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन के मद्देनजर समिति के नेताओं से वार्ता आहूत किया। महाप्रबंधक नें समिति के नेताओं से आग्रह किया कि 20 फरवरी से होने वाले चक्काजाम आंदोलन वापस ले लें। लेकिन नेताओं नें साफ तौर पर कह दिया कि जबतक विस्थापितों की मांगों पर सम्मानजनक समझौता नहीं हो जाता ,तबतक आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा। नेताओं नें सीसीएल प्रबंधन की विस्थापित विरोधी तथ्यों को रखते हुए कहा कि जरगडीह कोलियरी में सीसीएल प्रबंधन नें आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की सैकडो एकड़ खतियानी जमीन गैरकानूनी तरीके से हड़प लिया है। रैयतों को बिना नौकरी मुआवजा दिये ही रैयतों की जमीन पर कोलियरी और कालोनियां स्थापित कर दिया है। रैयतों की बचीखुची जमीन पर फिलहाल प्रबंधन नें ओबी डम्प कर पहाड़ खड़ा कर दिया है। यहाँ अपनी जमीन गँवाने वाले रैयत अपने पुशतैनी जमीन का मुआवजा और नौकरी के लिए वर्षों से सीसीएल ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं एवं अधिकारियों से पत्राचार के जरिए आरजू मिन्नतें करते आ रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगने के कारण रैयतों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसपर सीसीएल अधिकारी सही तौर पर बातें नहीं रख पाए जिस कारण महाप्रबंधक नें एक सप्ताह का समय लेते हुए आगामी 19 फरवरी को 11 बजे से पुनः वार्ता करने का प्रस्ताव रखा। जिसे समिति के नेताओं नें स्वीकार कर लिया. जीएम नें अपने अन्य अधिकारियों को तैयारी करके आने को कहा।
कई मुद्दों पर सकारात्मक बातें हुई। सीएसआर योजना से खेतको, चांपी, अंबाटोला आदि गांवों में सीसीएल बिजली सप्लाई करेगा। विस्थापितों को पेप कार्ड निर्गत कर चिकित्सा सुविधा फ्री किया जाएगा। विस्थापितों के बच्चों को डीएभी स्कूल में रियायत दर पर फीस लिया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन की व्यवस्था की जाएगी। पेप कार्ड निर्गत करने के लिए जल्द ही सीसीएल कैंप लगाया जाएगा। वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक डीके गुप्ता, एसओपी जयंत कुमार, एसओपी पीएण्डपी डीके सिंह आदि और विस्थापितों की और से समिति के अध्यक्ष लखनलाल महतो, महासचिव काशीनाथ केवट, कार्यकारी अध्यक्ष काशीनाथ सिंह एवं बिनोद महतो, दशरथ महतो, धनेश्वर महतो, लाल मोहन महतो, जहाँगीर, दीपक कुमार, घनश्याम महतो, कृष्णा महतो, शशिकांत महतो, बरियार महतो, जगदीश महतो, शिबू कुमार, पप्पू कुमार, कार्तिक मांझी, संजय, प्रकाश एवं अजय कुमार आदि थे।

Related posts

रायबरेली : मन्ना कबाड़ी को उसके ही दोस्तों ने चंद रुपयों के लिए उतारा मौत के घाट

Manisha Kumari

पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया : योगेंद्र

Manisha Kumari

Haryana Election 2024 : आज से हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

News Desk

Leave a Comment