News Nation Bharat
झारखंड

डी ए वी कथारा के छात्र ने जेईई मेंस में हासिल की शानदार सफलता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेंस के जनवरी सत्र में डी ए वी कथारा के 12वीं के छात्र सईद इब्राहिम ने 97.45 परसेंट लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। बताते चलें कि सईद इब्राहिम बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल अंतर्गत झीरकी इफ्तेखार आलम के पुत्र हैं, सईद शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया। छात्र ने बताया कि निरंतर अभ्यास एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन की वजह से यह सफलता मिली है। अप्रैल सत्र में , मैं अपने प्राप्तांक प्रतिशत को और बढ़ाने का प्रयास करूंगा यह छात्र का वक्तव्य है। विद्यालय के प्राचार्य श्री बिपिन राय ने छात्र की सफलता पर हर्ष जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि कथारा जैसे छोटे से स्थान में ऐसा प्रदर्शन सराहनीय है। संपूर्ण विद्यालय परिवार ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसे अशेष शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

एसटीजी एवं सिंह नेचुरल उत्खनन आउटसोर्सिंग द्वारा बढ़ रहे प्रदुषण से करकेन्द, केंदुआ क्षेत्र का भविष्य खतरे में

Manisha Kumari

बोकारो में हमसफ़र पान मसाला के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Manisha Kumari

चतरा : हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

News Desk

Leave a Comment