News Nation Bharat
झारखंड

जारंगडीह राजेंद्र उच्च विद्यालय मे मैट्रिक बोर्ड व इंटर की परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह राजेंद्र उच्च विद्यालय मे मैट्रिक का बोर्ड परीक्षा व इंटर की परीक्षा प्रिंसिपल संजय कुमार के नेतृत्व में परीक्षा सफल पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक दुलाल चंद्र महतो, सविता कुमारी, निर्मल तुरी, कमल किशोर गुप्ता, जितेंद्र कुमार, विगु राम, मनीष कुमार, तथा इनके अलावा ब्लॉक से आए स्टेटिक दंडाधिकारी कृषि विभाग के सार्जन महतो उपस्थित थे। प्रिंसिपल संजय कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल में कार्मल हाई स्कूल, डीवीसी हाई स्कूल, रामविलास हाई स्कूल ये तीनों स्कूल से बच्चे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने आए हैं। जो यहां पर 520 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए।कहा कि हमारे यहां बच्चों को सारी सुविधा दी जाती है जैसे पानी, बिजली,आवास सारी सुविधा दी गई है। बच्चों का परीक्षा को लेकर सारी व्यवस्था भी की गई है जैसे चार दिवारी, सी सी टी वी और जो नाइन क्लास का बच्चे हैं वह यहां भोलेनटियर के रूप में कार्य करता है। कहा कि हमारे स्कूल में भी करीब 360 बच्चे, बच्चियां पढ़ाई करने आते हैं। वहीं ब्लॉक से आए स्टेटिंग दंडाधिकारी कृषि विभाग के सार्जन महतो ने कहा कि हम यहां देखभाल के लिए आए हैं। जैसे चोरी वगैरह मैट्रिक का बोर्ड परीक्षा में ना करें और कहा कि अभी फर्स्ट में मैट्रिक का एग्जाम चल रहा है और सेकंड में इंटर का एग्जाम चलेगा। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित है प्रिंसिपल संजय कुमार, सविता कुमारी, निर्मल तुरी, कमल किशोर गुप्ता, दुलाल चंद्र महतो, जितेंद्र कुमार,वेगू राम, मनीष कुमार, स्टेटीक दंडाधिकारी कृषि विभाग क़े सार्जन महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

समाहरणालय स्थित समाज कल्याण शाखा का उपायुक्त ने औचक निरीक्षण किया, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

Manisha Kumari

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन केंद्रीय कमेटी की हुई बैठक

Manisha Kumari

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संजय मेहता ने झोंकी पूरी ताकत, किया तूफानी जनसंपर्क

Manisha Kumari

Leave a Comment